Profile Aesthetic Surgery

क्या है ये कूपिक इकाई निष्कर्षण FUE हेयर ट्रांसप्लांट लागत, फायदा और सुझाव

कौन सी सर्जरी बालों के लिए बेहतरीन मानी जाती हैं :

हेयर ट्रांसप्लांट की सही सर्जरी के बारे में पता न होने की वजह से हम गलत सर्जन का चुनाव कर लेते है, जिसका खामयाजा हमे कई बार अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है,पर आज के इस लेखन में हम कौन सी सर्जरी आपके बालों के लिए उत्तम मानी जाती है…. उसके बारे में बात करेंगे |

तो बता दे कि हेयर ट्रांसप्लांट के लिए दो प्रकार की सर्जरी मुख्य मानी जाती हैं, जिनमें से –

  1. पहले का नाम कूपिक इकाई निष्कर्षण (FUE) है |
  2. दूसरा कूपिक इकाई प्रत्यारोपण (FUT) है |

आख़िर हैं क्या कूपिक इकाई निष्कर्षण (FUE) ?

FUE हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी में शरीर के कुछ हिसों से बाल निकाल कर गंजे सिर वाली जग़ह पर लगाया जाता हैं, तो वहीं कूपिक इकाई निष्कर्षण (एफयूई) के साथ, जहां पर खोपड़ी होती हैं उस जगह पर बालों को सूक्ष्म गोलाकार चीरों के माध्यम से काटा जाता है।

एफयूई ट्रांसप्लांट में लागत कितनी आती हैं :

FUE ट्रांसप्लांट प्रक्रिया में डोनर के स्कैल्प के भीतर से बाल लेना शामिल है। लेकिन अन्य बाल प्रत्यारोपण तकनीकों की तुलना में इसके घनत्व में कमी हो सकती है।

तो वहीं इस सर्जरी की लागत निर्भर करती है कि आपने कितने बाल लगवाने हैं। मतलब 33 रुपये से 50 रुपये प्रति बाल की लागत आपको इस सर्जरी में पड़ सकती है। तो इसकी लागत के हिसाब से आप अंदाज़ा लगा सकते है कि इस सर्जरी में आपके पैसे कितने लगेंगे।  

FUE सर्जरी का फायदा क्या हैं :

  1. FUE हेयर ट्रांसप्लांट में ऐसे हेयर फॉलिकल का चयन किया जाता है जो अभी भी विकास कर सकते हैं। और इन हेयर फॉलिकल को पुराने हेयर फॉलिकल की जगह बदल भी सकतें हैं। 
  2. तो वहीं इस सर्जरी से लोगों का फायदा भी होता है क्युकि इसमें अनुभवी डॉक्टर्स होते है जो लोगों का इलाज करते है जिससे इस सर्जरी के ख़तरे की संभावना हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के मुकाबले कम हो जाती हैं।

सुझाव :  

यदि आप झड़ते बालों या गंजेपन की समस्या से परेशान हैं, तो लुधियाना में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करने वालें सर्जन के पास जरूर जाए।

क्या है ये कूपिक इकाई प्रत्यारोपण (FUT) ?

  1. एफयूटी हेयर ट्रांसप्लांट दोबारा से बाल उगाने का एक अच्छा तरीका है, पर ये एफयूई ट्रांसप्लांट से थोड़ा अलग है। FUT हेयर ट्रांसप्लांट में चमड़ी की एक पट्टी को सिर के पीछे से काटकर निकाला जाता है और चमड़ी से प्रत्येक हेयर फॉलिकल को निकाल दिया जाता है। और इन फॉलिकल्स को वहां लगाया जाता है जहाँ बाल उगाने होते हैं। इस प्रक्रिया को ही कूपिक इकाई प्रत्यारोपण कहा जाता हैं।
  2. और इसकी लागत भी एफयूई (FUE) प्रक्रिया के सामान ही हैं।  

एफयूटी हेयर ट्रांसप्लांट के फायदे :

  1. प्राकृतिक बाल दिखने वाले परिणाम |
  2. प्रबंधनीय पुनर्प्राप्ति का समय |
  3. फॉलिस सर्वाइवल की उच्च दर |
  4. बाद के सत्रों में कोई अतिरिक्त निशान का न होना |

निष्कर्ष :

अंततः आपसे इस लेखन को लिखने के बाद यहीं अनुरोध किया जाता हैं कि अपने बालों कि सर्जरी करवाने से पहले किसी अच्छे सर्जन से जरूर मिलें। ताकि आपके बालों की सर्जरी अच्छे से हो जाए, या फिर यदि आप लुधियाना में रह रहे हैं, तो Profile Forte Hair Transplant चिकित्सालय जरूर आए और यहाँ के अनुभवी चिकित्सक Dr. Vikas Gupta से जरूर मिलें। और सर्जरी से जुडी हर परेशानी का हल पाए। 

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *