अगर आप भी झड़ने बालों कि समस्या से हैं परेशान तो हेयर ट्रांस्प्लांट से आपकी मुश्किल होगी आसान और गिरते बालो कि समयस्या से आप भी पाओ गे निज़ात |
- Home
- >
- Understanding the Factors Behind Hair Loss After Transplantation
लुधियाना में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी | गंजेपन की समस्या का पक्का इलाज
आज के समय कि अगर बात की जाए तो हर व्यक्ति खूबसूरत दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करता और वही जो बाल होते है वो उसकी खूबसूरती मैं चार चाँद लगाते है पर अगर सोचों बाल जो हमारी खूबसूरती को निखारने का काम करतें है वो रहे ही न या फिर हद से ज्यादा झड़ने लग जाए तो? पर लोगो को परेशान होने कि जरूरत नहीं क्युकी पंजाब के छेत्र लुधिआना मैं हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी बहुत ही आसानी से और किफ़ायती दाम मैं में करती है| पर जहाँ तक हमारी कोशिश है इस कंटेंट को पढ़ कर हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में जानकारी जरूर मिलेगी |
अब हम बात करेंगे की आखिरकार ये बाल झड़ते ही क्यों है और फिर इस पर कुछ विशेषज्ञो का कहना है कि हमारे रोज़ाना के खान–पान मैं कमी पाई जाती हैं जिस कारन हमे इस समस्या का सामना करना पड़ता है और कई बार लोग इस समस्या से इतना परेशान हो जाते है की उन्हे हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा भी लेना पड़ जाता है और कुछ लोगो को हेयर ट्रांसप्लांट कैसे करना है इसके बारे मैं उन्हे पूरी जानकारी नहीं होती
"अब हम सबसे पहले बात करेंगे की हेयर ट्रांसप्लांट होता क्या हैं हेयर ट्रांसप्लांट एक सर्जिकल तकनीक है"
इस प्रक्रिया मैं त्वचा विशेषज्ञ यानी डर्मेटोलॉजिस्ट सिर के पीछे वाले भाग या फिर शरीर के किसी भी अन्य भाग से बाल लेकर गंजेपन वाली जगह पर ट्रांसप्लांट करते हैं और आपको ये भी बता दे कि हेयर ट्रांसप्लांटेशन का उपयोग बालों के झड़ने, विशेष रूप से एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया से परेशान लोगों के लिए किया जाता है |
ये सब करने के बाद कुछ लोगो के दिमाग मैं ये बात भी आती होगी की क्या ये करना कही हमारे बालों को मेंहगा न पड़ जाए| बता दे कि हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया पूरी तरीके से सुरक्षित और प्रभावी है। लेकिन, क्योंकि यह एक सर्जिकल तकनीक है, इसलिए हेयर ट्रांसप्लांट हमेशा एक एक्सपेरिएंस्ड डर्मेटोलॉजिस्ट से ही करवाना चाहिए और डॉक्टर की सलाह जरूर ले|
अब हम बात करेंगे की हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया क्या है
यहाँ पर गौरतलब करने वाली बात ये है कि हेयर ट्रांसप्लांट का खर्च क्या हैं और दोनों ही तरीकों में लोकल एनेस्थीसिया का इस्तेमाल कर सिर को सुन्न किया जाता है और पीछे के हिस्से से स्वस्थ बालों के फॉलिकल्स को निकाला जाता है। फिर उन्हें बिना बाल वाली जगह पर ट्रांसप्लांट किया जाता है,बता दें कि फॉलिकल्स बालों के रोम को कहा जाता है, जिनमें से नए बाल निकलते हैं और पुराने टूटते बालों से निजात पाया जा सकता है |
ये तो हमने हेयर ट्रांसप्लांट कि सारी बात कर ली पर ख़ास बात की तरफ हम आपको लेकर जा रहे है कि किन लोगो को बाल प्रत्यारोपण नहीं करवाना चाहिए
- त्वचा की बीमारी (विटिलिगो या पेम्फिगस)
- थायरॉयड का रोग
- मधुमेह की समस्या
- चयापचय सिंड्रोम
- ऑटोइम्यून–संबंधी स्थितियां (जैसे, ल्यूपस, सारकॉइडोसिस, स्क्लेरोडर्मा)
- एचआईवी, टीबी, सिफ़िलिस्
- स्थानीय संक्रमण (यानी टिनिया कैपिटिस, स्टेफिलोकोकल )
- कुपोषण और/या विटामिन और मिनरल्स (आयरन) की कमी
- कीमोथेरेपी या रेडिएशन का जोखिम
निष्कर्ष :
अगर बालों के गंजेपन से आप परेशान हो तो आप Profile Forte Hair Transplant से अपने बालों का लुधियाना में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवा सकते है पर एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लेना ताकि आपको भविष्य में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और अगर मामूली बाल झड़ रहे है तो इस अवस्था में बिना सलाह के आगे कदम न उठाए||